मुंबई। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुकी रिकॉर्ड 41 बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai) के लिए गुरुवार को एक और रिकॉर्ड बनते बनते रह गया। बेहतरीन फॉर्म के जरिए अपना डंका बजाने वाले मुंबई के 22 साल के सरफराज खान (Sarfaraz Khan) केवल 23 रन से अपना दोहरा शतक चूक गए। रणजी ट्रॉफी ग्रुप-बी के मैच में सरफराज 177 रन पर आउट हो गए।
इस मैच से पहले तक सरफराज ने इस साल के रणजी में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक नाबाद तिहरा शतक, एक नाबाद दोहरा शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और 700 से अधिक रन बना चुके हैं।
सरफराज ने पिछले महीने तिहरा शतक लगाने के बाद दोहरा शतक बनाकर 31 साल पुराना अनोखा इतिहास दोहराया था। वह प्रथम श्रेणी मैचों में तिहरा शतक बनाने के बाद दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले यह कारनामा तमिलनाडु के डब्ल्यूवी रमन ने किया था। 1989 में रमन ने प्रथम श्रेणी मैचों तिहरे शतक जड़ने के बाद दोहरा शतक जड़ा था।