आईसीसी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिले फेलुकवायो के खिलाफ उनकी नस्लीय टिप्पणी के लिए प्रतिबंधित किया गया है। सरफराज ने स्वीकार कर लिया है कि मंगलवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान हुई घटना से उन्होंने आईसीसी की खिलाड़ियों की नस्लीयरोधी संहिता का उल्लंघन किया है। सरफराज को इस मामले में शैक्षिक कार्यक्रम से गुजरना होगा।