बंगाल ने तीन विकेट पर 134 रन से आगे खेलना शुरु किया और सुदीप चटर्जी (81), विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (64), अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 58), शाहबाज अहमद (16) और अर्णव नंदी (नाबाद 28) की संघर्षपूर्ण पारियों से दिन की समाप्ति तक अपना स्कोर 147 ओवर में 6 विकेट पर 354 रन पहुंचा दिया।
बंगाल का छठा विकेट 263 के स्कोर पर गिरा। इस समय सौराष्ट्र की टीम हावी नजर आने लगी थी लेकिन मजूमदार और नंदी ने 7वें विकेट की अविजित साझेदारी में 81 रन जोड़कर मैच को रोमांचक बना दिया। स्टंप्स के समय मजूमदार 134 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 64 रन और नंदी 82 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के सहारे 28 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे।
सौराष्ट्र की तरफ से धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने 106 रन पर जो विकेट, मांकड ने 45 रन पर 2 विकेट, सकारिया ने 52 रन पर एक विकेट और चिराग जानी ने 32 रन पर एक विकेट लिया।
फोटो साभार ट्विटर