कौन होगा बीसीसीआई का अध्यक्ष? गांगुली होंगे सचिव!

बुधवार, 11 मई 2016 (13:05 IST)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली बीसीसीआई सचिव पद का दायित्व संभाल सकते हैं। यह संभावना शशांक मनोहर द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बन रही है। 
 
शशांक ने मंगलवार को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद वर्तमान बीसीसीआई सचिव और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। 
 
ठाकुर के क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली से मधुर संबंध है और उन्हें वहां से आसानी से नामांकन मिल जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें