31 रनों की हार से मेजबान जिम्बाब्वे का वनडे विश्वकप का सपना टूटा, स्कॉटलैंड ने किया उलटफेर

मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (21:53 IST)
स्कॉटलैंड ने क्रिस सोल (33/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 मुकाबले में ज़िम्बाब्वे को 31 रन से हराकर मुख्य टूर्नामेंट की दौड़ से बाहर कर दिया।

स्कॉटलैंड टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 234 रन ही बना सकी, लेकिन उसने ज़िम्बाब्वे को 41.1 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट कर चौंकाने वाली जीत दर्ज की।

क्रिस सोल ने सात ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि ब्रैंडन मैकमुलन और माइकल लीस्क ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं। सफयान शरीफ, मार्क वॉट और क्रीस ग्रीव्स को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।

ज़िम्बाब्वे ने मामूली से दिखने वाले लक्ष्य का पीछा करते हुए सोल की धारदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिये। सोल ने सलामी बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गंबी को पारी की पहली गेंद पर आउट करने के बाद कप्तान क्रेग इर्विन (दो) और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज शॉन विलियम्स (12) को भी पवेलियन भेज दिया।

सिकंदर रज़ा (40 गेंद, 34 रन) के रूप में पांचवां विकेट 91 रन पर गिरने के बाद ज़िम्बाब्वे की मुश्किलें बढ़ गयीं। रायन बर्ल ने वेस्ले माधेवेरे के साथ 73 रन की साझेदारी की, लेकिन दोनों का संघर्ष ज़िम्बाब्वे को जीत तक नहीं पहुंचा सका। माधेवेरे ने 39 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के के साथ 40 रन बनाये, जबकि बर्ल ने 84 गेंद पर आठ चौके और एक छक्का लगाकर 83 रन की पारी खेली।

Zimbabwe are knocked out

Scotland produce an impressive bowling display to stun Zimbabwe and keep World Cup hopes alive #CWC23 | #ZIMvSCO: https://t.co/zwhuDUToRP pic.twitter.com/v1qxMsRuJS

— ICC (@ICC) July 4, 2023
मार्क वॉट ने माधेवेरे को आउट किया, जबकि माइकल लीस्क ने बर्ल के रूप में ज़िम्बाब्वे का नौंवा विकेट गिराकर मेज़बान टीम की विश्व कप में पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त कर दिया।

इससे पूर्व, ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और स्कॉटलैंड के किसी बल्लेबाज़ को बड़े स्कोर की ओर नहीं बढ़ने दिया। लीस्क ने 34 गेंद पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर स्कॉटलैंड के लिये सर्वाधिक 48 रन बनाये, जबकि मैथ्यू क्रॉस ने 75 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। ज़िम्बाब्वे के लिये विलियम्स ने तीन विकेट लिये। टेंडाई चटारा ने दो और रिचर्ड नगारवा ने एक विकेट हासिल किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी