टेस्ट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भारत के खिलाफ 30 नवंबर से कैनबरा में शुरू हो रहे दो दिवसीय गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच के लिये आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश में शामिल किया गया है।
प्रधानमंत्री एकादश टीम की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे जो न्यू साउथवेल्स के लिये खेलते हैं।अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मानुका ओवल पर यह अभ्यास मैच खेल सकते हैं।
एडीलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये यह मैच अहम होगा क्योंकि भारतीय टीम करीब तीन साल बाद दिन रात का टेस्ट खेलेगी।आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा , हम टेस्ट टीम की तैयारी के तहत स्कॉट बोलैंड की मैच फिटनेस परखने के लिये उन्हें यह मौका दे रहे हैं।प्रधानमंत्री एकादश में पिछले साल अंडर 19 विश्व कप जीतने वाले सैम कोंसास, माहली बीयर्डमैन, चार्ली एंडरसन और एडान ओकोनोर भी हैं।
आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा , आस्ट्रेलियाई क्रिकेट में प्रधानमंत्री एकादश का समृद्ध इतिहास रहा है। मुझे इस टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा , भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है जिसके पास विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी है। इस टीम के लिये यह अद्भुत अनुभव होगा खासकर जब दुनिया के करोड़ों क्रिकेटप्रेमी यह मैच देख रहे होंगे।(भाषा)
Introducing our Prime Ministers XI squad (with some selection help from @AlboMP) to take on India in the nations capital