सहवाग की शैली में खेलने वाली शेफाली है सचिन की दीवानी

मंगलवार, 17 जनवरी 2023 (17:04 IST)
शेफाली वर्मा को भले ही अपने खेलने के अंदाज और बल्लेबाजी क्रम के कारण महिला वीरेंद्र सहवाग का नाम मिला हो लेकिन वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को ही अपना आदर्श मानती है।भारतीय अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप टीम की कप्तान शैफाली वर्मा ने कहा है कि वह किक्रेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को खेलता देखकर बड़ी हुई है और वह भी मेरे आदर्श है।
 
शैफाली ने स्टार स्पोर्ट्स से एक विशेष बातचीत में यह बात कही। उन्होंने अपने आदर्श और अंडर-19 विश्व कप खेलने में टीम इंडिया की ताकत के संदर्भ में विचार व्यक्त किये।
 
शैफाली ने कहा , “ मुझे लगता है कि आजकल मुझे लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी पसंद है क्योंकि वह बहुत अच्छा हिट कर रहा है, और निश्चित रूप से मैं सचिन तेंदुलकर सर खेलते हुए देखकर बड़ी हुई हूं , तो बेशक, सचिन सर भी मेरे आदर्श हैं और मैं उन्हें देखना पसंद करता हूं। वह कैसे खेल खेल रहे है और वह बहुत शांत है और मैं भी उससे ऐसा ही कुछ सीखने के बारे में सोच रही थी।”
 
उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने पर भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा ,“ बेशक यह बहुत अच्छा है और यह मेरा पहला और आखिरी अंडर 19 वर्ल्ड कप है। लेकिन निश्चित रूप से बहुत रोमांचक है। हमारे पास एक अच्छी टीम है और मुझे आशा है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे और हम इसे हासिल करने की कोशिश करेंगे।”
 
शैफाली ने कहा , “ अंडर 19 और ओपन कैटेगरी के लिए खेलने में बहुत अंतर है। अंडर-19 में गेंद थोड़ी धीमी आ रही है और विकेट भी धीमा है और हम इसकी आदत डालने की कोशिश कर रहे हैं और निश्चित रूप से थोड़ा अंतर है। तेज गेंदबाजों के पास अच्छी गति है, लेकिन वे सभी सीख रहे हैं और मुझे उनके साथ खेलने में काफी मजा आता है।”
 
शैफाली ने टीम इंडिया के लिए अंडर-19 विश्व कप में मानसिकता और ताकत क्या होगी सवाल पर कहा , “ मैं कहूंगी कि हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अच्छा औसत कर रहे हैं, यह सिर्फ मानसिकता है कि वे उन्हें कैसे ले रहे हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर मुझे उम्मीद है कि हम विश्व कप जीतेंगे।”
गौरतलब है कि शेफाली वर्मा का बतौर कप्तान और खिलाड़ी अंडर 19 विश्वकप शानदार जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लिए थे और फिर 16 गेंदो में 45 रन जड़े थे जिसमें से 26 रन एक ही ओवर में आए थे। वहीं संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदो में 74 रन बनाकर फिर 2 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी पाई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी