भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वर्ष 2024-25 के लिये आज जारी अनुबंध सूची की ए प्लस श्रेणी में टी-20 से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा बने हुये है। वहीं पिछले वर्ष घरेलू मैच ना खेलने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद श्रेयस अय्यर को बी और इशान किशन को सी श्रेणी का अनुबंध मिला हैं।
बीसीसीआई ने सोमवार को कुल 34 खिलाड़ियों को एक अक्तूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक का अनुबंध दिया है। एकदिवसीय विश्व कप के बाद लगातार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ए श्रेणी में बने हुए हैं। इसी श्रेणी में केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत हैं। पंत को ग्रुप बी से ग्रुप ए में प्रमोट किया गया है। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल बी श्रेणी में रखा गया हैं। बी श्रेणी अनुबंध सूची में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर हैं।
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Men)#TeamIndia
सी श्रेणी में सर्वाधिक 19 खिलाड़ियों को रखा गया है। सी श्रेणी में इशान किशन की वापसी हुई है। इस ग्रुप में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।