शहादत पर 11 वर्षीय नौकरानी को प्रताड़ित करने का दोषी पाए जाने के बाद बीसीबी ने उन पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद शहादत ने 28 अप्रैल माफी मांगी थी और अब उन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है। उन्होंने क्रिकेट में लौटने की भावनात्मक अपील की जिसके बाद उन्हें बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) सहित घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी। (वार्ता)