PAKvsNZ फिन ऐलन की रिकार्ड 137 रनों की तूफानी पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से हरा दिया है। इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान पर 3-0 से अजेय बढ़त ले ली है।नवनियुक्त कप्तान शाहीन अफरीदी बतौर कप्तान अपने पहले 3 टी20 हारने वाले पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके ससुर शाहिद अफरीदी की अगुवाई में भी पाकिस्तान लगातर 3 टी-20 मैच हारा था। इससे भी दिलचस्प बात यह कि शाहिद अफरीदी ने भी यह अनचाहा रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
Only two Pakistani captains have lost 3 consecutive T20Is vs New Zealand
आज यहां पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही और चौथे ओवर में उसने डेवन कॉन्वे सात रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद फिन एलन और टिम साइफर्ट के साथ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दूसरी विकेट लिये 125 रन जोड़े। साइफर्ट 31 रन बनाकर आउट हुये। फिन एलन ने अपनी तूफानी पारी में पांच चौके और 16 छक्के लगाते हुए 62 गेंदों 137 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स 18 और डैरिल मिचेल आठ रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ ने दो विकेट लिये। शाहीन शाह अफरीदी, जमान खान,मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी ठीक नहीं रह और चौथे ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब 10 रन का विकेट खो दिया। हालांकि तीसरे नबंर पर खेले आये बाबर आजम ने आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 37 गेंदों 58 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन, फखर जमान ने 19 रन, नवाज 28 रन बनाकर आउट हुये।
कप्तान शाहीन शाह अफरीदी 16 रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 179 रन ही बना सकी।न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने दो विकेट लिये। मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान की पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में यह लगातार तीसरी हार है।न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच चौथा टी-20 मुकाबला 19 जनवरी और पांचवां और आखिरी मैच 21 जनवरी को होगा।