The Hundred में शाहीन अफरीदी का कहर, 2 यॉर्कर्स पर LBW , रोहित को भी किया था ऐसे आउट

गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (13:10 IST)
द हंड्रेड में शाहीन अफरीदी की तेज तर्रार गेंदबाजी ने कहर मचा दिया है। उनके स्पेल की पहली 2 गेंदों में उनको पगबाधा के माध्यम से बल्लेबाज का विकेट मिला। यह गेंद उतनी ही तेज थी जितनी साल 2021 में रोहित शर्मा का विकेट पगबाधा से ले गई थी।

हालांकि अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी हैट्रिक पर थे लेकिन वह हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए थे। द हंड्रेड में इगल की ओर से खेलते हुए शाहीन अफरीदी ने सबसे पहले ओरिजनल टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट को पगबाधा किया। इसके बाद उतनी ही तेज गति से की हुई गेंद लॉरी इवांस को डाली और यहां भी शाहीन को पगबाधा की सफलता मिली।

This is amazing absolutely amazing #shaheenafridi #TheHundred2023 pic.twitter.com/QYDaxnyvLY

— Shan Afridi (@shan_afridi7) August 2, 2023
गौरतलब है कि आज शाहीन अफरीद ने द हंड्रेड में पहला ओवर डाला है। अगर शुरुआत इतनी सनसनीखेज हैं तो शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट में बहुत से विकेट ले सकते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी