अफरीदी की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं पाक कोच वकार

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015 (12:29 IST)
कराची। पाकिस्तान के मुख्य क्रिकेट कोच वकार यूनिस लंबे समय से राष्ट्रीय टी-20 कप्तान शाहिद अफरीदी की खराब फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह सीनियर ऑलराउंडर अगले साल भारत में होने वाली आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 चैंपियनशिप से पूर्व फॉर्म हासिल कर लेगा।


पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके 35 बरस के अफरीदी ने पिछले 10 ट्वेंटी-20 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं और सिर्फ 6 विकेट हासिल किए हैं।

हरारे में मंगलवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-0 के क्लीन स्वीप के बाद वकार ने जियो सुपर चैनल से कहा कि मैं अफरीदी की फॉर्म को लेकर अधिक चिंतित नहीं हूं। वह हमारा सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और खुद को मैच विजेता के रूप में साबित कर चुका है। मुझे उसके जल्द ही फॉर्म हासिल करने की उम्मीद है। यह सिर्फ एक अच्छे मैच की बात है।

पूर्व टेस्ट कप्तान यूनिस ने कहा कि हमें पता है कि विश्व टी-20 करीब आ रहा है और यह महत्वपूर्ण है कि कप्तान टीम के लिए योगदान देना शुरू करे, लेकिन मुझे लगता है कि पिचें जिम्बाब्वे में अफरीदी के अनुकूल नहीं थी और मुझे यकीन है कि वह जल्द ही फॉर्म हासिल कर लेगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें