अफरीदी ने कहा कि मोहम्मद आमिर ने पहला ओवर शानदार फेंका और मुझे लगा कि नई गेंद से उसे विकेट मिलेगी। मुझे हैरानी हुई कि सरफराज ने नई गेंद इमाद वसीम को सौंपी। मुझे यह रणनीति समझ में नहीं आई, क्योंकि मैच यूएई में नहीं खेला जा रहा था। यदि वह भारत को हैरान करना चाहता था तो इमाद से 1-2 ओवर कराने के बाद तेज गेंदबाजों को गेंद सौंपनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन को क्रीज पर जमने का मौका दिया।