गजब! शाहिद अफरीदी को नहीं पता LBW का मतलब, वीडियो पर बवाल...

शुक्रवार, 16 जून 2017 (11:49 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भले ही 398 अंतरराष्‍ट्रीय वनडे, 27 टेस्ट और 82 टी-20 मैच खेले हो लेकिन उन्हें इतना भी नहीं पता कि एलबीडब्ल्यू का मतलब क्या होता है? एक वीडियो से हुए इस खुलासे के क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वीडियो वाइरल हो गया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिचांई हुई।  
 
दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर्स में शुमार रहे शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के एआरवाई चैनल ने अपने एक शो के लिए बुलाया। इस शो के दौरान एंकर ने उन्हें एक टास्क दिया था। इसमें उन्हें एक हेडफोन लगाकर बैठा दिया गया और उन्हें पहचानना था कि एंकर क्या बोल रहे है?
 
एंकर ने पूछा कि बताइए मैं क्या कह रहा हूं? एंकर ने बोला 'लेग बिफोर विकेट' लेकिन अफरीदी ने तुरंत कहा कि मेरे हेडफोन का म्यूजिक बंद करो, इसके बाद एंकर ने कहा कि यही तो गेम है। अफरीदी तुंरत हेडफोन लगाकर एंकर के होंठों को समझने लगे। एंकर फिर कहा  'लेग बिफोर विकेट'। अफरीदी ने कहा लेग बिफोर...फ्री, एंकर ने फिर कहा 'लेग बिफोर विकेट' अफरीदी फिर कहने लगे लेग बिफोर फ्री।
 
इसके बाद एंकर तरह-तरह के इशारे करते रहे लेकिन पाकिस्तान टीम के इस पूर्व कप्तान को नहीं समझ आया। अंत में जब उन्होंने हेडफोन उतारा तो एंकर ने उनसे फिर कहा 'लेग बिफोर विकेट'। इस पर अफरीदी ने कहा कि ये लेग बिफोर विकेट क्या होता है? कौन सी क्रिकेट की भाषा है? हिट विकेट होता है यार? उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।
 
अफरीदी के इस वीडियो से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई। क्रिकेट फेंस के साथ ही खिलाड़ी भी इस बात से स्तब्ध है कि क्या यह संभव है कि इतने अनुभवी खिलाड़ी को एलबीडब्ल्यू का मतलब नहीं पता। 

वेबदुनिया पर पढ़ें