लंदन। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन मैदान पर उनका जलवा अब भी बरकरार है। उन्होंने ट्वेंटी-20 ब्लास्ट लीग के मैच में 43 गेंदों में 101 रन की शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है।
अफरीदी ने मैच के बाद कहा कि मैंने कोच और कप्तान से बात की थी और ओपनिंग करने के लिए कहा था क्योंकि मुझे सातवें या आठवें स्थान पर खेलना पसंद नहीं है। यह क्वार्टर फाइनल था और अहम मैचों में आपको जोखिम उठाना पड़ता है। पहले छह ओवर अहम थे और आपको मेरे जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की जरूरत होती है जो इसे भुना सकें।