कानपुर के एकमात्र फाइव स्टार होटल होने का खामियाजा सभी टीमों को उठाना पड़ रहा है। गुजरात लायंस की टीम कल होटल आ चुकी है जबकि कोलकाता की टीम आज रात होटल पहुंचेगी। मुंबई इंडियंस की टीम कल लखनऊ तो आ जाएगी लेकिन वह यहां के ही होटल में रूकेगी। मुंबई जब कानपुर आएंगी तब पहला मैच खेल कर कोलकाता की टीम वापस चली जाएंगी क्योंकि तीनो टीमों को एक साथ होटल में ठहराने की जगह ही नहीं है।
होटल के निदेशक विकास मल्होत्रा ने बताया कि कल शाम मुंबई से कोलकाता टीम के मालिक शाहरुख खान के कार्यालय से होटल फोन आया और एक वीआईपी सुईट और आठ कमरों की मांग की गई। लेकिन चूंकि सभी सुईट और कमरे हमने पहले ही आईपीएल के लिए बीसीसीआई के नाम बुक कर रखे हैं इसलिए हमारे होटल ने शाहरुख के कार्यालय से कमरे न दे पाने में अपनी मजबूरी दिखाई। (भाषा)