कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान ने कहा कि राष्ट्रीय टीम में शिक्षित खिलाड़ियों की कमी भी उसके खराब प्रदर्शन के लिए एक कारण है। क्वेटा में पत्रकारों से बात करते हुए शहरयार ने कहा कि वर्तमान टीम में केवल मिसबाह उल हक ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्नातक हैं।
उन्होंने कहा कि मिसबाह को छोड़कर अभी टीम में कोई भी खिलाड़ी स्नातक नहीं है और टीम में शिक्षित खिलाड़ियों की कमी हाल के लचर प्रदर्शन का मुख्य कारण रहा तथा भविष्य में हम टीम में शिक्षित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उन्हें टीम में शामिल करने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और बोर्ड ने अनुशासन के मसलों पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करने का फैसला किया है।