मार्श का यह अंतरराष्ट्रीय करियर में यह सातवां शतक है जबकि भारत के खिलाफ दूसरी बार उन्होंने इस कारनामें को अंजाम दिया है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 299 रनों का मजबूत लक्ष्य रख सका तो इसका पूरा श्रेय मार्श को ही जाता है। फरवरी 2018 के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे क्रिकेट में 5 शतक लगे हैं इनमें से 4 शतक शेन मार्श के नाम हैं।
जब यह दिग्गज बल्लेबाज मैदान में आया तब ऑस्ट्रेलियाई टीम 7.4 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। इस स्थिति में उन्होंने उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब और मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां की।