शेन वार्न के दूसरे घर की तरह है सेंट किल्डा ओवल

बुधवार, 18 फ़रवरी 2015 (21:07 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया का खेलों को लेकर विस्तृत और समृद्ध इतिहास है और इसकी एक झलक 159 साल पुराने जंक्शन ओवल मैदान पर आकर दिखती है जो सेंट किल्डा में स्थित है।
 
इस मैदान पर महान स्पिनर शेन कीथ वार्न की मौजूदगी का हमेशा अहसास होता है।
 
वार्न जब किशोर थे, तब वह ब्राइटन से सेंट किल्डा क्रिकेट क्लब आए थे। वह यहां एक बल्लेबाज के रूप में आए थे लेकिन उन्होंने स्पिन गेंदबाजी को नई परिभाषा देते हुए एक नई इबारत लिखी।
 
पिछले 33 साल से इस मैदान के प्रभारी की भूमिका निभा रहे स्टीव वेन ने कहा, ‘वार्न यहां बच्चे के रूप में आया था और उसे हमारे से विशेष बल्लेबाज के रूप में मिलवाया गया था जो मध्यम तेज गेंदबाजी भी कर सकता था। वह मोटा और काफी भारी भरकम था। वह हंसी मजाक करता रहता था जैसा कि आम तौर पर उस उम्र के बच्चे होते हैं। वह शुरूआत में रोस ग्रेगरी ओवल के नाम से पहचाने जाने वाले बाहरी हिस्से के मौजूद मैदान में ग्रेड तीन और चार मैचों में खेलता था।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें