उन्होंने लिखा कि डगलस जार्डिन ने ब्रैडमैन के सामने कामयाबी हासिल की और खेल के मानदंड बदलने का साहस उनमें था। जार्डिन को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट जगत में खलनायक के रूप में देखा जाता है। हैराल्ड लारवुड की अगुवाई में उनके तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के शरीर को निशाना बनाते थे। उनका लक्ष्य ब्रैडमैन के बल्ले पर अंकुश लगाना होता था और उस समय ऑस्ट्रेलिया में इसे लेकर खासी नाराजगी थी।
उन्होंने कहा कि उसके बाद मेरी नजर में उनका सम्मान कम हो गया। मुझे लगता है कि कप्तान को अपने खिलाड़ियों का साथ हर समय देना चाहिए। उससे खिलाड़ियों से इज्जत मिलती है और वे आपके लिए खेलते हैं। उन्हें वह सम्मान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि स्टीव वॉ सबसे स्वार्थी खिलाड़ियों में से थे। उन्हें सिर्फ अपने औसत की चिंता थी।