फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ने हर्ले के साथ अपना तीन वर्ष का रिश्ता वर्ष 2013 में खत्म कर लिया था और उन्होंने कहा कि ग्रांट उनकी उपस्थिति में अभिनेत्री से मिलने में असहज महसूस करते थे।
उन्होंने कहा कि एलिजाबेथ वास्तव में ह्यूग की बहुत अच्छी दोस्त थीं, ह्यूग उनके सबसे अच्छे दोस्त की तरह थे। जब मैं ऑस्ट्रेलिया जाया करता था और जब एलिजाबेथ लंदन में ही रहती थी तब ह्यूग घर में आकर पूरा सप्ताह रहते थे। मैंने जाकर अभिनेत्री से कहा कि उससे कहो कि वह तब आया करे जब मैं यहां होता हूं। इस पर अभिनेत्री ने कहा था कि तुम्हारी उपस्थिति में वह मुझसे मिलने में असहज महसूस करता है।