मौजूदा एशेज़ सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ फिर से इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज़ में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना चुका है, वहीं दूसरी ओर घरेलू ज़मीन पर कमाल का प्रदर्शन करने वाली विराट और भारतीय टीम को विदेशी ज़मीन पर अधिक सफलता नहीं मिली है और वार्न ने इसी को अपनी समीक्षा का आधार बनाया है।
विराट का वर्ष 2014 में इंग्लैंड दौरा काफी निराशाजनक रहा था, जबकि स्मिथ ने विदेशी जमीन पर काफी अच्छा खेल दिखाया है और ब्रिटेन में तीन एशेज़ शतक बनाए हैं। वार्न ने लिखा मेरे हिसाब से महान बल्लेबाज़ वही है जिसने मुख्य रूप से तीन देशों में शतक बनाए हों। इनमें इंग्लैंड में ड्यूक गेंदों से वहां की सीम पिचों पर, ऑस्ट्रेलिया की तेज़ उछाल भरी पिचों पर और भारत की धूलभरी स्पिन मददगार पिचों पर शतक बनाना अहम है। (वार्ता)