पहले 7 टेस्ट में कम से कम 50 पार, इस पाक बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बुधवार, 26 जुलाई 2023 (15:02 IST)
PAKvsSL हाल ही में पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के पहले टेस्ट मैच में श्रीलंकाई जमीन पर पहला दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाक बल्लेबाज बने सौद शकील ने एक और कारनामा कर दिया है। वह अपन पहले 7 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में से कम से कम 50 पार जाने वाले विश्व के एकमात्र ऐसे टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं।

दिसंबर 2022 में अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले साउद शकील के पास पहले मैच में शतक बनाने का मौका था लेकिन वह 76 रनों पर आउट हो गए थे। तब से लेकर अब तक उन्होंने कम से कम 50 से ज्यादा रनों का स्कोर जरूर खड़ा किया है। 7 मैचों में अब शकील के  6 अर्धशतक 1 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है।



Saud Shakeel becomes the FIRST player in Test history to score 50+ runs in each of his first seven matches #CricketTwitter #SLvPAK pic.twitter.com/zqnku2zYkD

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 26, 2023

Breaking: Pakistan's Saud Shakeel achieves career-best rating in the latest rankings for Test batters. He moves up 12 spots to 15th in the world, just behind former India captain Virat Kohli #SLvPAK pic.twitter.com/8P0r5O58el

— Farid Khan (@_FaridKhan) July 26, 2023

Ufff that shot from Saud Shakeel #PAKvsSL #SLvsPAK #SLvPAK pic.twitter.com/g169QKeeKe

— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) July 20, 2023

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरु करने वाले साउद शकील सबसे पहली टेस्ट पारी में 37 रनों पर आउट हो गए थे लेकिन फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने अब तक इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें