इससे पहले भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला, जिसके बाद 16 वर्षीय शेफाली ने फिर से टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। भारत ने पॉवर-प्ले के ओवरों में 49 रन बनाए। भारतीय टीम ने हालांकि 43 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिए थे, जिससे वह इस इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई।
बुखार के कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाने वाली स्मृति मंधाना (11) जल्द ही आउट हो गईं। उन्होंने तीसरे ओवर में ली तुहुहु की गेंद विकेटों पर खेली। शेफाली और तानिया भाटिया (23) ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। तानिया 10वें ओवर में पैवेलियन लौट गई। रोजमेरी मायर की गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट पर खड़ी एमिलिया केर ने उनका कैच लिया।