धवन बने 100वें वनडे में शतक जमाने वाले पहले भारतीय
शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (22:29 IST)
जोहानसबर्ग। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपने 100वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जमाने वाले शनिवार को पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 100वें वनडे में शतक जमाने के करीब पहुंचे थे।
धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2010 में पहला वनडे खेलने वाले धवन ने 99 गेंद में 13वां शतक जड़ा। अब तक दुनिया के नौ बल्लेबाज यह कारनामा कर चुके हैं।
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 100वें वनडे में शतक जमाने के करीब पहुंचे थे लेकिन 1999 विश्व कप में इसी टीम के खिलाफ 97 रन पर आउट हो गए थे। (भाषा)