धवन के संक्षिप्त प्रारूप में फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान विराट कोहली के सामने सिरदर्द होगा कि वे फॉर्म में चल रहे 3 सलामी बल्लेबाजों (लोकेश राहुल और रोहित शर्मा) में से किसका चयन करें? बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले यह टीम के लिए अच्छी चीज है।
सलामी बल्लेबाजों की दौड़ के बारे में पूछने पर धवन ने कहा कि सभी 3 खिलाड़ी (रोहित, लोकेश और मैं) अच्छा कर रहे हैं। रोहित ने 2019 में शानदार प्रदर्शन किया। राहुल पिछले 1-2 महीने से बेहतरीन कर रहा है और वह अच्छा खिलाड़ी हैं और मैं भी पिक्चर में आ गया हूं, मैंने भी आज अच्छा कर दिया है।
उन्होंने कहा कि तो पिक्चर अच्छी बन रही है अभी, खैर ये सिरदर्दी मेरी नहीं है इसलिए मैं इसके बारे में नहीं सोचता, क्योंकि यह चीज मेरे हाथों में नहीं है। मेरे हाथों में प्रदर्शन करना और अच्छा खेलना है।