फ्लोरिडा। अमेरिका दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज से पहले यहां बास्केटबॉल टीम मियामी हीट्स के साथ कुछ समय बिताया।
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट सीरीज के बाद सीधे अमेरिका पहुंची हैं, जहां फोर्ट लॉउडेरडेल शहर में दोनों टीमों के बीच 27 और 28 अगस्त को 2 ट्वंटी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है। अमेरिका में भी क्रिकेट को लोकप्रिय करने के मकसद से यहां यह सीरीज कराई जा रही है।
सीरीज से पहले भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और बल्लेबाज धवन ने अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल टीम मियामी हीट्स से मुलाकात की। टीम के नए खिलाड़ियों टाइलर जॉनसन और ब्रियांटे वेबर ने तीनों खिलाड़ियों को बास्केटबॉल के कुछ गुर भी सिखाए।