धवन का कैच छोड़ना महंगा पड़ा : गुरुसिंघा

बुधवार, 26 जुलाई 2017 (23:18 IST)
गाले। श्रीलंका के क्रिकेट मैनेजर असांका गुरुसिंघा ने आज यहां कहा कि शिखर धवन का शुरू में ही कैच टपकाना उनकी टीम को काफी महंगा पड़ा जिसके कारण भारत पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 399 रन बनाने में सफल रहा। धवन तब 31 रन पर थे जब उनका कैच छोड़ा गया। इस सलामी बल्लेबाज ने उसका फायदा उठाकर 168 गेंदों पर 190 रन बनाए। 
 
गुरुसिंघा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक दिन में 400 रन लुटाने के बाद गेंदबाजों के प्रयास की प्रशंसा करना मुश्किल है। भारतीय टीम बेहद मजबूत है। हमने धवन का कैच छोड़ा और उसका खामियाजा भुगता। कह नहीं सकता कि अगर वह कैच ले लिया जाता तो फिर क्या होता।  श्रीलंका को दोहरा झटका लगा क्योंकि कैच टपकाने के अलावा उसके खिलाड़ी असेला गुणरत्ने भी चोटिल हो गए और वह अब इस टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।
 
गुरुसिंघा ने कहा, यह दोहरा झटका था। हमने कैच टपकाया और एक खिलाड़ी भी गंवाया। उन्होंने कहा, यह दुखद है। उसका कुछ देर बाद ही ऑपरेशन होगा। संभवत: वह चार सप्ताह तक नहीं खेल पाएगा। हमें अगले 48 घंटों में पता चल जाएगा कि वह कितने समय तक बाहर रहेंगे। उनके अंगूठे में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। जैसे ही हमने एक्सरे देखा हमें लग गया कि यह काफी गंभीर है और हमने उसे कोलंबो भेज दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें