शिखर धवन के तूफानी तेवरों से दिल्ली चोटी पर

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (19:41 IST)
धर्मशाला। स्टार ओपनर शिखर धवन ने पिछली विफलताओं को पीछे छोड़ते हुए नाबाद 82 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को सेना के खिलाफ गुरुवार को 39 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दिलाकर उत्तर क्षेत्र ट्वंटी-20 मुकाबलों में चोटी पर पहुंचा दिया। 
 
दिल्ली ने सेना को 7 विकेट पर 131 रन पर थामा और फिर 13.3 ओवर में ही 4 विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली की 5 मैचों में यह तीसरी जीत रही और उसने उत्तर क्षेत्र तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। दिल्ली के जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बराबर 12-12 अंक रहे, लेकिन बेहतर रन औसत ने दिल्ली को पहले, जम्मू-कश्मीर को दूसरे और पंजाब को तीसरे स्थान पर रखा। 
 
पिछले 4 मैचों में 30, 2, 12 और 3 रन के मामूली स्कोर बनाने वाले शिखर ने 47 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की मैच विजयी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। पिछले मैच में अर्द्धशतक बनाने वाले कप्तान गौतम गंभीर ने 11 रन बनाए। पवन नेगी ने 5 और उन्मुक्त चंद ने 4 रन बनाए।
 
शिखर ने नीतीश राणा (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रनों की मैच विजयी साझेदारी की। राणा ने 16 गेंदों में 3 चौके लगाए। सेना की तरफ दिवेश पठानिया, रोशन राज और निशान सिंह ने 1-1 विकेट लिया। 
 
इससे पहले सेना की पारी में अमित पचारा ने 46 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। सेना की पारी में दूसरा सर्वाधिक स्कोर 25 अतिरिक्त रनों का रहा। विकास टोकस ने 23 रन पर 3 विकेट और मनन शर्मा ने 8 रन पर 2 विकेट लिए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें