उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के वारिस के रूप में देखा जा रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में उम्दा प्रदर्शन करके उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित भी की है। धवन ने कहा, वह काफी आक्रामक बल्लेबाज है और टीम के लिए उपयोगी भी। वह किसी भी मौके पर मैच का पासा पलट सकते हैं। उम्मीद है कि इस मौके को वह अच्छी तरह से भुनाएगा।
यह पूछने पर कि मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप से पहले टी-20 श्रृंखला का क्या औचित्य है, धवन ने कहा, मुझे लगता है कि पांच वनडे काफी हैं। यह अच्छी बात है कि अंत में हम टी-20 खेल रहे हैं। हमें अब तक के प्रदर्शन पर काफी खुशी है।