मुस्लिम गर्लफ्रेंड से शादी करने पर आलोचकों के निशाने पर शिवम दुबे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट

शनिवार, 17 जुलाई 2021 (13:16 IST)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शुक्रवार को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंजुम खान के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली। इसके बाद से उन्हें एक ओर सोशल मीडिया पर नई जिंदगी शुरु करने के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स शिवम को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं और इस ट्रोलिंग के पीछे का कारण है, उनकी पत्नी का मुस्लिम धर्म का होना।

दरअसल, शिवम ने जो तस्वीरें शेयर करके शादी की खबर दी, उसमें साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने इस्लाम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार शादी की है, जो यूजर्स को जरा भी रास नहीं आ रहा है। कुछ लोगों ने धर्म के आधार पर खूब नफरत फैलाई और मुस्लिम समुदाय के लोगों को आतंकी कहकर संबोधित किया।

शिवम दुबे ने बीते दिन सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें एक तस्वीर में वह दुआ मांगते हुए भी नजर आए। बस फिर क्या था, दुबे की यह फोटो कुछ छोटी सोच वाले लोगों को पसंद नहीं आई और उन्हें धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम किया। कई लोगों ने शिवम दुबे की पोस्ट पर भद्दे कमेंट्स किए और दुबे को काफी बुरा भला भी कहा।


Feeling sad for RW jinhone Dube ko baap bnaa liyaa thaa Diwali ke time prr

— Virarsh (@Cheeku218) July 16, 2021

दुबे जी अब अपने नाम के आगे से दुबे निकाल दो क्योंकि आपने जो शादी की है वह मुस्लिम रीति-रिवाज से है ना कि हिंदू रीति रिवाज से तो अब आप अपना नाम भी बदल दो क्योंकि आप एक ब्राह्मण होते हुए मुस्लिम रीति रिवाज अपनाया ऐसा हिंदू होने पर अपने आप को शर्म आना

— ANIL RAM BHAGAT KASHYAP (@Anilram_bhagatk) July 17, 2021

You should have married as per both religions , why only through Muslim tradition , can't understand your love ..

— Kuldeep munshi (@Kuldeepmunshi8) July 16, 2021

तूने जो किया है उससे ब्राह्मण समाज तुझ पर थूक रहा है, पहले हम गर्व से कहते थे शिवम मेरे भदोही जिले का नाम रौशन किया है और ब्राह्मण समाज का भी, लेकिन आज तूने अपने खानदान के मुह पर कालिख़ पोत दी है

— @ पं.सुशील दूबे (@ptsushildubey) July 17, 2021

This isn't a beauty of India
If will be a beauty of India when Muslim
(Bole toTerrorist) community also will accept the Hindu traditional culture and do the same as Shivam Dubey doing Namaz .
Muslim do Yagya also read the Gayatri Mantra and the Ganesh Mantra #urchutiya

— अbhi jeet maurya (@theabhi_jeet) July 17, 2021

Hence converted

— Lalaindian (@Lalaindian1) July 16, 2021

निखिल जैन कांड याद है भाई

— Ashutosh Manohar Dubey (@AashutoshForBJP) July 16, 2021


28 वर्षीय ऑलराउंडर ने ट्वीटर पर अपनी शादी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "हमने प्यार से प्यार किया जो मोहब्बत से ज्यादा था और अब हमारी हमेशा की जिंदगी शुरू होती है। जस्ट मैरिड 16-07-2021।"

शिवम दुबे को साल 2019 में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। मगर हार्दिक के वापस आने के बाद खिलाड़ी टीम से बाहर हो गया है।

दुबे ने अभी तक भारत के लिए एक वनडे और 12 टी20 आई मैच खेले हैं। 12 टी20 आई मैचों में उनके बल्ले से 136.36 के स्ट्राइक रेट के साथ 105 रन देखने को मिले हैं और उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी