3 अलग टीमों को IPL Playoffs में ले जाने वाले पहले कप्तान बने श्रेयस अय्यर

WD Sports Desk

सोमवार, 19 मई 2025 (18:00 IST)
श्रेयस अय्यर ने बीते कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी श्रेष्ठता कैसी साबित की है इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि वह इस लीग में पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जो तीन अलग अलग फ्रैंचाइजियों को प्लेऑफ में ले जा चुके हैं। साल 2019 और 2020 में वह दिल्ली को प्लेऑफ में ले गए थे। पिछले साल वह कोलकाता के विजयी कप्तान थे और इस साल वह पंजाब को प्लेऑफ में ले जाने में सफल रहे।

SHREYAS IYER - CAPTAIN CONSISTENT! pic.twitter.com/ch3x1rCiz4

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 19, 2025
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इस बात से खुश हैं कि उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष क्रम के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा दबाव में लाए जाने के बाद सही मानसिकता का प्रदर्शन किया जिससे मेहमान टीम रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्ले-ऑफ में एक कदम आगे बढ़ गई।

पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 219 रन बनाए लेकिन यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 4.5 ओवर में 76 रन बना दिए। पर हरप्रीत बराड़ ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट करके पंजाब किंग्स के लिए मौका बनाया।मैच के बाद अय्यर ने कहा, ‘‘खिलाड़ी जोश में थे। हमने दिखाया कि परिस्थिति चाहे जो भी हो हम जीतना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी टीम अच्छा खेलती है तो हाव-भाव पर असर पड़ता है। बराड़ नेट्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी मानसिकता पूरे समय जबरदस्त रही। उनका दृष्टिकोण और रवैया शानदार रहा। ’’

पंजाब किंग्स के कप्तान ने खुलासा किया कि उन्हें ‘उंगली में चोट’ लगी है, लेकिन नहीं पता कि यह चोट कितनी गंभीर है।उन्होंने कहा, ‘‘पता नहीं क्या हुआ है। कल अभ्यास के दौरान मुझे गेंद लगी। जांच करानी होगी। ’’

वहीं घरेलू टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अफसोस जताया कि वे पावरप्ले की लय बरकरार नहीं रख पाए।सैमसन ने कहा, ‘‘विकेट और आउटफील्ड को देखते हुए यह संभव था। हमारे बल्लेबाजी क्रम और पावर-हिटर्स के साथ हमें लगा कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। हमें बस अपना काम पूरा करना है और पारी को खत्म करना है। ’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी