मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की चोट से उबरकर गुरुवार को विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन मैदान पर उतरने की खबर आई थी। लेकिन ताजा समाचार मिलने तक वह अभी तक मैदान पर नहीं उतरे हैं।
वानखेड़े स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ फाइनल के तीसरे दिन 95 रनों की पारी खेलकर मैच पर मुंबई को दबदबा बनाने में योगदान देने वाले अय्यर बुधवार को चौथे दिन के खेल के दौरान पूरे समय मैदान मौजूद नहीं थे।
विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस दौरान धैर्य और जज्बे का शानदार प्रदर्शन कर मुंबई के संभावित जीत के इंतजार को लंबा किया। जीत के लिए 538 रन के दुरूह लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीवंत बनाये रखा।
मुंबई टीम के एक सूत्र ने चौथे दिन खेल के बाद पुष्टि की थी कि अय्यर पीठ से संबंधित परेशानी से उबर गए हैं और इस रणजी ट्रॉफी सत्र के आखिरी दिन मैदान पर उतरने के लिए उपलब्ध होंगे।हालांकि पांचवे दिन पर विदर्भ के 7 विकेट गिरने तक भी वह संभावित तौर पर अहतियातन तौर पर मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे थे।
मुंबई की रणजी टीम से ज्यादा उनकी चोट से आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ज्यादा चिंतित होगी क्योंकि इस फ्रैंचाइजी के वो कप्तान है, और पिछले सत्र में भी चोट के कारण वह नहीं खेल पाए थे।माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं होने के बाद भी रणजी ट्रॉफी के मैचों नजरअंदाज करने पर अय्यर और ईशान किशन को बोर्ड के सालाना अनुबंध से बाहर कर दिया है।