Shreyas Iyer, Ishan Kishan To Lose BCCI Central Contracts for not participating In Ranji Trophy Hindi News : आज कल कुछ खिलाडी, अपने घरेलू क्रिकेट से हटकर T20 League पर ज्यादा फोकस करते हैं, और यह चीज़ क्रिकेट बोर्ड को साफ़ तरीके से दिखाई देती है। इसके चलते कई जगह जो पारंपरिक क्रिकेट खेलने का तरीका है उस पर खिलाडियों को बोर्ड ने ध्यान देने को कहा है।
उदहारण के तौर पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ही ले लीजिए, BCCI ने टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी खेलना अनिवार्य किया है, कुछ खिलाडी हैं जो कहने के बावजूद इसका पालन नहीं कर रहे हैं जैसे कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर, जो अपनी ही धुन में मस्त हैं और बात न मानने की सजा शायद इनको मिल सकती है।
BCCI की बात न मानने पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) मुश्किल में पड़ सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय कर्तव्य से दूर, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने अलग-अलग कारणों से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) से दूरी बनाए रखी है।
किशन 22 मार्च से शुरू होने वाले Indian Premier League (IPL) 2024 सीज़न की तैयारियों में लगे हुए हैं और कहा गया है कि अय्यर पीठ की हल्की ऐंठन की समस्या से जूझ रहे हैं और ऐसा लगता है कि BCCI इन दोनों से खुश नहीं है और उन्हें रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने के लिए नए केंद्रीय अनुबंध (Central Contract 2023-24) से बाहर किया जा सकता है। खिलाड़ियों को घरेलू रेड-बॉल (Red Ball) टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य करने के बीसीसीआई के आदेश के बावजूद इन दोनों ने BCCI की बात नहीं मानी।
इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भाग नहीं लेने का फैसला करने के बाद से किशन भारतीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं, मानसिक थकान के कारण वे भारत वापस लौट आए थे और श्रेयस की बात करें तो, अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम से बाहर किया गया।
Shreyas Iyer and Ishan Kishan are likely to lose their BCCI's Central contracts due to skipping Ranji Trophy matches. (TOI) pic.twitter.com/fcNBXVkTWW
उन्होंने पीठ की ऐंठन के कारण मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपने फैसले की जानकारी देते हुए असम और बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के अंतिम लीग मैच और क्वार्टर फाइनल में खेलने से भी इनकार कर दिया।
हालाँकि, रिपोर्ट के अनुसार, National Cricket Academy (NCA) के खेल विज्ञान और चिकित्सा प्रमुख, नितिन पटेल (Nitin Patel) ने कहा कि अय्यर को कोई ताजा चोंट नहीं है, वे फिट हैं। एनसीए का यह फिटनेस मूल्यांकन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद किया गया था, जिससे पता चला था कि अय्यर उस समय से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं।
BCCI से कई बार चेतावनियां मिलने के बावजूद ईशान किशन लगातार Jharkhand के Ranji Trophy मैचों में हिस्सा लेने से बच रहे हैं। इस बीच, कथित तौर पर उन्हें IPL 2024 की तैयारी के लिए बड़ौदा में Mumbai Indians के कप्तान Hardik Pandya के साथ अभ्यास करते देखा गया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अय्यर और किशन दोनों को 2023-24 सीज़न के लिए केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए जा सकते हैं। इस फैसले के पीछे कथित तौर पर एक कारण बोर्ड के आग्रह के बावजूद घरेलू क्रिकेट से उनकी अनुपस्थिति है।
एक सूत्र ने अखबार को बताया “ Ajit Agarkar के नेतृत्व में चयनकर्ताओं ने 2023-24 सीज़न के लिए भी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची को लगभग अंतिम रूप दे दिया है, जिसकी घोषणा BCCI जल्द ही करेगा।
"किशन और अय्यर को उस सूची से बाहर किए जाने की संभावना है, क्योंकि दोनों बीसीसीआई के आदेश के बावजूद घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं।"
राजकोट में भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे मैच से पहले, BCCI सचिव जय शाह (Jay Shah) ने खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी थी,जिसमे कहा गया था कि राष्ट्रीय टीम से बहार चल रहे खिलाडियों को घरेलु क्रिकेट खेलना होगा। उन्होंने आगाह किया कि ऐसा नहीं करने पर खिलाड़ियों को इसके परिणाम भुगतने होंगे।