कंधे की चोट से परेशान श्रेयस अय्यर ने किया ट्वीट, 'मैं वापस आऊंगा'

गुरुवार, 25 मार्च 2021 (15:22 IST)
पुणे:कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वर्तमान वनडे श्रृंखला और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बाहर होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द ही दमदार वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
 
इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को पहले वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी थी जिसका उन्हें आपरेशन करवाना पड़ेगा। इसके कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
 
अय्यर ने ट्वीट किया, ‘‘कहा जाता है न कि जितना बड़ा झटका उतनी दमदार वापसी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं तथा इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। सभी का तहेदिल से आभार। ’’
इस 26 वर्षीय बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है।लंकाशर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिये अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी।
 
इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद को जॉनी बेयरस्टॉ ने ड्राइव किया जिसे रोकने के लिये अय्यर ने डाइव लगायी और वह चोटिल हो गये। वह दर्द से कराह उठे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था।भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया था कि अय्यर के बायें कंधे की हड्डी खिसक गयी है।

इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के को-आनर पार्थ जिंदल ने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस की अय्यर की चोट की खबर से बेहद दुखी हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
 
जिंदल ने ट्वीट में कहा, ' हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर के लिए बहुत चिंतित और निराश हूं। उम्मीद है कि अय्यर जल्द स्वस्थ होंगे। हमें पूरा भरोसा है कि वह पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी करेंगे। टी-20 विश्व कप में भारत को उनकी जरूरत है। '
 
आईपीएल 2020 सत्र के अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने वाली दिल्ली कैपिटल्स अगले महीने शुरू हो रहे आईपीएल के 14वें सत्र में 10 अप्रैल को तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी, जिसमें उसे अय्यर की न केवल एक लीडर के रूप में, बल्कि शीर्ष क्रम के प्रमुख बल्लेबाज के रूप में कमी खलेगी।
 
अय्यर का आईपीएल का पिछला सत्र शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने अपनी कप्तानी से टीम को फाइनल में पहुंचाया, लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस से हार मिली। इस सत्र में वह 519 रन बना कर टूर्नामेंट के चौथे और दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
 
अय्यर ने आईपीएल के पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की थी। उनकी अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ या ऑफ स्पिनर आर अश्विन को कप्तानी सौंप सकता है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड से हुई टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर थे। उन्होंने इस सीरीज में 121 रन बनाए थे और पहले टी-20 में टीम इंडिया को 124 रनों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस मैच में अय्यर ने अपना सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्कोर (67) भी बनाया था। 
 
अय्यर के जाने से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव का दावा और मजबूत हो गया है। उनका दूसरे वनडे में खेलना लगभग पक्का हो गया है। श्रेयस और सूर्यकुमार लगभग एक ही कलेवर के बल्लेबाज हैं इस कारण दोनों में ही चौथे स्थान के लिए भिडंत होती रहती है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी