मुंबई। जबरदस्त फार्म में चल रहे ओपनर शुभम गिल (160) और नई सनसनी पृथ्वी शाह (105) के बेहतरीन शतकों तथा उनके बीच 231 रन की साझेदारी की बदौलत भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को सोमवार को चौथे एकदिवसीय मैच में 230 रन के विशाल अंतर से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली।
पृथ्वी शाह का शतक (105)
भारतीय सीनियर टीम ने इंग्लैंड से हाल में टेस्ट सीरीज 4-0 से, वनडे सीरीज 2-1 से और ट्वंटी 20 सीरीज 2-1 से जीती थी। सीनियर टीम के नक्शे कदम पर चलते हुए अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज कब्जा ली है।
भारतीय टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 37.4 ओवर में 152 रन पर निपटा दिया। शुभम और पृथ्वी ने दूसरे विकेट के लिए 27.1 ओवर में 231 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। शुभम ने इस सीरीज का अपना दूसरा शतक बनाया और 120 गेंदों पर 160 रन में 23 चौके और एक छक्का लगाया।
झारखंड के शुभम ने पिछले मैच में ही नाबाद 138 रन की पारी खेली थी और अब उन्होंने 160 रन ठोक दिए। मुंबई की नई सनसनी 17 वर्षीय पृथ्वी ने अपने करिश्माई प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए 89 गेंदों पर 105 रन में 12 चौके और दो छक्के उड़ाए।
कप्तान हिमांशु राणा ने 33 रन का योगदान दिया और पहले विकेट के लिए शुभम के साथ 83 रन जोड़े। अभिषेक शर्मा ने 24 और मयंक रावत ने 14 रन बनाए। आर्थर गॉडसल, डेलरे रॉलैंस और हैनरी ब्रुक्स ने दो-दो विकेट लिए।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम अपने चार विकेट मात्र 41 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी ने दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। ओली पोप ने 59 और विल जैक्स ने 44 रन बनाए लेकिन मेहमान टीम 152 रन पर ढेर हो गई।
नागरकोटी ने आठ ओवर में 31 रन पर चार विकेट, शिवम ने पांच ओवर में 18 रन पर दो विकेट, विवेकानंद तिवारी ने 5.4 ओवर में 20 रन पर तीन विकेट और राहुल चाहर ने 27 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)