Shubhanam Gill पर मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना, शोरे की 50 फीसद फीस कटी

मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (23:38 IST)
नई दिल्ली। पंजाब के शुभमन गिल पर दिल्ली के खिलाफ मोहाली में पिछले सप्ताह खेले गए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मैदानी अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 
 
दिल्ली के सीनियर बल्लेबाज ध्रुव शोरे पर भी बीसीसीआई आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना मैच के पहले घंटे में ही घटी जब भारतीय टीम के सदस्य गिल ने आउट दिए जाने पर मैदानी अंपायर मोहम्मद रफी के साथ तीखी बहस की। 
 
रफी ने दूसरे अंपायर पश्चिम पाठक से सलाह मशविरा करने के बाद फैसला बदल दिया। इससे दिल्ली की टीम खफा हो गई और शोरे ने ‘वाकआउट’ की धमकी दे दी जिसके कारण कुछ देर तक खेल रुका रहा। इसी मैच की दूसरी पारी में गिल ने फिर से विकेट के पीछे कैच दिए जाने पर नाराजगी जताई थी। तब भी अंपायर रफी ही थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी