वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द मैच और सीरीज शुभमन गिल क्यों हैं निराश?

गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (16:52 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: प्‍लेयर ऑफ द मैच और सीरीज बने भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने कहा कि वह 100 तक नहीं पहुंचे इसको झेल पाना थोड़ा मुश्किल है।

गिल ने तीसरे मैच के बाद कहा,' मैं 100 की उम्‍मीद कर रहा था। लेकिन यह मेरे हाथ में नहीं था क्‍योंकि बारिश हो गई थी, पर मैं अपनी पारी से खुश हूं । मैं निराश इससे था कि किस तरह से पहले दो मैचों में आउट हो गया। मैं स्‍ट्राइक बदलने की कोशिश कर रहा था। बारिश के ब्रेक के बाद मैं चाहता था कि एक और ओवर मिल जाए, विकेट अच्‍छा था, मैंने सोचा था कि मैच को आगे ले जाया जा सकता है।' आज 98 रन बनाने के साथ गिल ने कुल मिलाकर 208 रन इस सीरीज में बनाए हैं जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

वैसे देखा जाए तो शुभमन गिल का पदार्पण दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हुई थी। एक विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले शुभमन गिल को इतने विकल्पों के बाद भी वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी का मौका मिला यह अपने आप में एक अद्भुत बात थी लेकिन शुभमन गिल ने इस मौके को पूरी तरह भुनाया और 3 वनडे मैचों में 205 रन बनाए।
Koo App
Matches  Runs @shubmangill put on a fantastic show with the bat in the three ODIs to bag the Player of the Series award.  #WIvIND #INDvWI #TeamIndia #WestIndiesvsindia #cricketonkoo #cricketkoo #cricket #shikhardhawan #ShubmanGill #rohitsharma #YuzvendraChahal #suryakumaryadav #mohammadsiraj #axarpatel - सचिन चौधरी (@sachinghasil) 28 July 2022
शुभमन गिल भले ही अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए लेकिन उन्हें खुशी है कि वह अपनी अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलने में सफल रहे जैसा कि वह पहले दो वनडे मैचों में नहीं कर पाए थे।

गिल वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैचों में 64 और 43 रन पर आउट हो गए थे और उन्होंने अपने आउट होने के तरीके पर निराशा व्यक्त की।

बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में 98 रन पर नाबाद रहने वाले गिल ने कहा, ‘‘पहले दो मैचों में मैं जिस तरह से आउट हुआ उससे मैं निराश था। अंतिम मैच में मैं स्ट्राइक रोटेट करने का प्रयास कर रहा था। बारिश के आखिरी व्यवधान से पहले मुझे केवल एक ओवर की जरूरत थी।’’
Koo App
For his impressive 98* in the third #WIvIND ODI, @shubmangill wins the Player of the Match award as #TeamIndia complete the 3-0 cleansweep in the series.  #WIvIND #INDvWI #TeamIndia #WestIndiesvsindia #cricketonkoo #cricketkoo #cricket #shikhardhawan #ShubmanGill #rohitsharma #YuzvendraChahal #suryakumaryadav #mohammadsiraj #axarpatel - सचिन चौधरी (@sachinghasil) 28 July 2022
अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले गिल ने कहा कि अगर उन्हें एक ओवर और मिल जाता तो वह निश्चित तौर पर शतक पूरा कर लेते।गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे शतक पूरा करने की उम्मीद थी लेकिन बारिश आ गई और यह चीजें मेरे हाथ में नहीं थी। मैं हालांकि अपनी इस पारी से बहुत खुश हूं। तीनों मैचों में विकेट बहुत अच्छा था।’’
Koo App
Shubman Gill has 102.50 average and 102.50 strike rate in the 3 match ODI series against West Indies. #IndvWI #Cricketonkoo
 
- Johns Benny (@CricCrazyJohns) 28 July 2022
भारतीय कप्‍तान शिखर धवन ने कहा,'गिल के लिए बुरा लगता है लेकिन यह होता है कई बार, लेकिन जिस तरह से उसने जवाब दिया है काबिलेतारीफ था। हमारे लड़के युवा है लेकिन अनुभवी हैं। उन्हें मुश्किलों से निकलना आता है। मैं अपनी फॉर्म से खुश हूं। मैं जानता हूं कि कैसे 50 को 100 में बदला जाता है। पहले मैच में मैंने 97 रन बनाए, लेकिन आज भी मैं सही था। मैंने रिस्‍क लिया और रन रेट को बनाए रखा। मैं अपने गेंदबाजों से भी खुश हूं, सिराज, अक्षर, चहल, शार्दुल सभी ने अपना सौ प्रतिशत दिया।'

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी