शुभमन गिल बने भारत के 37वें टेस्ट कप्तान, पंत उप-कप्तान, करुण नायर की 8 साल बाद वापसी

WD Sports Desk

शनिवार, 24 मई 2025 (13:55 IST)
IND vs ENG Squad Announcement : शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया। वह हाल ही में संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की जगह लेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया। सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम से बाहर, बल्लेबाज करुण नायर की आठ साल बाद टीम में वापसी। शमी के बाहर होने पर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने कहा कि उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए, फिलहाल वह फिट नहीं हैं।

अगरकर ने कहा फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर अगरकर ने कहा, वह बहुत युवा हैं, हमने उनमें सुधार देखा है, यह बहुत दबाव वाला काम है लेकिन हमें उनसे उम्मीद है। तेज गेंदबाज हर्षित राणा और युवा बल्लेबाज सरफराज खान इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम से बाहर।

ALSO READ: क्या शुभमन गिल हैं टेस्ट कप्तानी के लिए सही विकल्प? बुमराह और केएल राहुल क्यों रह गए पीछे?



INDIA VS ENGLAND TEST TEAM
भारतीय टीम शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत ( विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी