भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को फरवरी महीने के लिए ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (ICC Player of The Month ) चुना गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला के मैचों में बल्ले से यादगार प्रदर्शन करने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) को पछाड़ते हुए बुधवार को यह पुरस्कार जीता।
उन्होंने नागपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय में 87, कटक में खेले गये दूसरे एकदिवसीय में 60 और फिर अहमदाबाद में खेले गए तीसरे वनडे में 112 रन बनाए। अहमदाबाद में 102 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्के जड़कर वह प्लेयर ऑफ द मैच के साथ श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।