IND vs ENG 4th Test : युवा कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह बिखरी नजर आई। ना गेंदबाजी में आक्रामकता थी, ना फील्ड प्लेसमेंट में सोच। इंग्लैंड ने इस कमजोर रणनीति का भरपूर फायदा उठाया और जो रूट ने इसे अपने करियर की एक और ऐतिहासिक पारी में बदल दिया। रूट ने 248 गेंदों में 150 रन ठोकते हुए एक नहीं, कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इसी पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं।
भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 7 विकेट पर 544 रन बना लिए और 186 रनों की बढ़त ले ली। रूट की इस पारी में ओली पोप और स्टोक्स ने भी बढ़िया साथ निभाया, लेकिन भारतीय गेंदबाज गिल की कप्तानी में लगातार दिशा हीन नजर आए।