स्मृति मंधाना बन सकती हैं साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर, ICC ने किया नामित

शनिवार, 1 जनवरी 2022 (12:55 IST)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी-आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी शामिल हैं। इससे पहले स्मृति को टी-20 प्लेयर ऑफ द इयर के लिए भी नामित किया गया था।

स्मृति को 2021 में बल्ले के साथ उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्मृति ने 2021 में 22 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 38.86 के औसत से 855 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

Know more about the nominations for the Rachael Heyhoe Flint Trophy – ICC Women’s Cricketer of the Year 2021 award  https://t.co/CXk1Cbj7PJ pic.twitter.com/xZse8Tjipc

— ICC (@ICC) December 31, 2021
भारतीय टीम के लिए 2021 साल कठिन रहने के बावजूद इस साल स्मृति मंधाना के प्रदर्शन में प्रगति लगातार जारी रही। मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवर सीरीज में भारत ने बेशक आठ मैचों में से सिर्फ दो में जीत हासिल की, लेकिन स्मृति ने इन दोनों जीतों में प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने दूसरे वनडे मुकाबले में नाबाद 80 रन बनाए, जिससे टीम क्लीन स्वीप होने से बची। वहीं उन्होंने आखिरी टी-20 मैच में जीत में नाबाद 48 रन बनाए। उन्होंने इसके अलावा जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 78 रन की शानदार पारी खेली जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ। उन्होंने वनडे सीरीज में भारत की एकमात्र जीत में भी 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 119 रनों के साथ भारत की शीर्ष रन स्कोरर भी रहीं थीं।

स्मृति के अलावा इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली और आयरलैंड की गेबी लुईस को भी ‘महिला प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि ब्यूमोंट ने इस वर्ष 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 48.44 के औसत से 872 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। ब्यूमोंट ने साल की शानदार शुरुआत की, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ घर से बाहर तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने टी-20 सीरीज में भी इसी फॉर्म को आगे बढ़ाया जहां उन्होंने न्यूजीलैंड को 3-0 क्लीन स्वीप करने में अहम भूमिका निभाई। वह सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं। इसी के साथ वह एक कैलेंडर वर्ष में टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड की शीर्ष रन स्कोरर, जबकि दुनिया की तीसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी।

वहीं लिजेल इस पूरे साल सफेद गेंद क्रिकेट, विशेष रूप से वनडे प्रारूप में शानदार रहीं। उन्होंने 11 वनडे मैचों में 632 रन बना कर आईसीसी रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक महिला वनडे बल्लेबाज और दुनिया की सर्वाधिक रन स्कोरर के रूप में साल का अंत किया। उन्होंने इस वर्ष ओवरऑल 19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57.6 के औसत से 864 रन बना, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
 

इसके अलावा आयरलैंड की गेबी लुईस की भी 2021 की शुरुआत यादगार रही। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में आयरलैंड की 3-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सीरीज में दो बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीता। उन्होंने अपने टी-20 फॉर्म को वनडे प्रारूप में भी जारी रखा, जिसमें उन्होंने तीन अर्द्धशतक बनाए। वह 263 रनों के साथ श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनीं। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से सम्मानित किया गया। इस वर्ष ओवरऑल 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 52 के औसत से 624 रन उनके नाम रहे, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी