स्मृति मंधाना के शानदार 94 रनों की बदौलत भारत ने लंका से दूसरा वनडे भी जीता

सोमवार, 4 जुलाई 2022 (16:31 IST)
पल्लेकेल: भारत ने स्मृति मंधाना (94 नाबाद) और शेफाली वर्मा (71 नाबाद) के शानदार अर्द्धशतकों की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ सोमवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की।
Koo App
Listening to #TheDriveWithin makes you unstoppable, makes your soar high and reach for the sky and beyond. Tell us about the drive that keeps you going, in the comments below. #WomenInBlue - Star Sports India (@StarSportsIndia) 29 Mar 2022
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवर में 174 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 25.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने इससे पहले टी 20 सीरीज 2-1 से जीती थी।
Koo App
Best bowling figures by Indian pacers in women’s ODIs in Sri Lanka :- 6/10 - Mamatha Maben vs SL, 2004 4/28 - Renuka Singh vs SL, today 4/34 - Shikha Pandey vs SA, 2017 #SLvIND #Cricketonkoo
 
- Cricket Universe (@CricketUpdate) 4 July 2022
भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये बुलाया और 11 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट झटक लिये।श्रीलंका नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि पारी उनके नियंत्रण में है। अमा कंचना ने अपनी टीम के लिये सर्वाधिक 47(83) रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने दो चौके लगाये। इसके अलावा निलाक्षी डि सिल्वा ने 32(62) रन बनाये, जबकि कप्तान चमारी अटापट्टू ने 27(45) रन जोड़े और श्रीलंका अपने 50 ओवर में 173 रन पर ऑल-आउट हो गयी।

भारत की दमदार गेंदबाजी के बाद दमदार बल्लेबाजी ने ताबूत में आखिरी कील का काम किया।हरमनप्रीत कौर की टीम ने एक भी विकेट गंवाये बिना 174 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिये स्मृति ने 83 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की बदौलत सर्वाधिक 94 रन बनाये। शेफाली ने उनका साथ देते हुए 71 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 71 रन की पारी खेली।
Koo App
A great recovery from Sri Lankan tail end to make it to 173 on board from the initial collapse. All credit goes to Indian Bowlers, especially Renuka Singh Thakur, who recorded her best bowling figures 4/28 with a good support from Meghna & Deepti. Let’s finish this off in style. Come one  #SLvIND #CricketOnKoo - mona meshram (@monameshram30) 4 July 2022
सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारत गुरुवार को क्लीन स्वीप करने के इरादे से तीसरा मैच खेलने उतरेगी।(वार्ता)
Koo App
Breaking the odds of the ordinary to seek what drives within is another step closer to discovering your dreams. Have you discovered #TheDriveWithin to realize that dream? Let us know in the comments below. #WomenInBlue - Star Sports India (@StarSportsIndia) 28 Mar 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी