भारतीय महिला टीम ने भी द. अफ्रीका को 88 रन से पीटा
सोमवार, 5 फ़रवरी 2018 (22:30 IST)
किम्बर्ली। स्मृति मंधाना (84) के अर्धशतक के बाद झूलन गोस्वामी (24 रन पर चार विकेट) और शिखा पांडे (23 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 88 रन से हराकर तीन मैचों की आईसीसी महिला चैंपियनशिप में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन का स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 43.2 ओवर में 125 रन पर समेटकर 88 रन से मैच जीत लिया। भारत के लिए झूलन ने 9.2 ओवर में 24 देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। शिखा ने आठ ओवर में 23 रन पर तीन विकेट, पूनम यादव ने नौ ओवर में 22 रन पर दो और राजेश्वरी गायकवाड ने 20 रन एक विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डेन वान निकर्क ने 88 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 41 रन बनाए। इसके अलावा मेरीजैन केप ने 23, लारा वाल्वार्ड्ट ने 21 रन का योगदान दिया। सुन लुस ने नाबाद 21 रन बनाए। इससे पहले स्मृति मंधाना (84) के अर्धशतक की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को जीत के लिए 214 रन का लक्ष्य दिया लेकिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 43.2 ओवर में 125 रन पर सिमट गई और भारत ने 88 रन से मैच जीत लिया।
कप्तान मिताली राज ने सीरीज़ के पहले वनडे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की ज़मीन पर एक तरफ हो रही पुरुषों की वनडे सीरीज़ से इतर दूसरी ओर महिला टीम ने भी अच्छी शुरुआत की और ओपनरों पूनम राउत तथा मंधाना ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े। पूनम ने 47 गेंदों में दो चौके लगाकर 19 रन बनाए। गेंदबाज़ आयाबोका खाका ने उन्हें आउट कर अफ्रीका को पहले विकेट दिलाया और इस साझेदारी को भी तोड़ दिया।
इसके बाद स्मृति ने कप्तान मिताली के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया। अपने तीसरे वनडे शतक से दूर स्मृति को खाका ने ही पैवेलियन भेजकर मैच में दूसरा विकेट निकाला। स्मृति ने 98 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का लगाकर अपना सातवां अर्धशतक बनाया। मिताली ने 70 गेंदों में दो चौके लगाकर 45 रन की दूसरी बड़ी पारी खेली।
भारतीय टीम ने हालांकि इसके बाद लगातार विकेट गिराए और 196 रन तक उसने सात विकेट गंवा दिए। विश्व कप की स्टार हरमनप्रीत कौर 16 रन ही बना सकीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खाका ने 10 ओवर में 47 रन देकर दो और मारिजाने कैप ने 10 ओवर में 26 रन पर दो विकेट निकाले। (वार्ता)