हरमनप्रीत या फिर मंधाना दोनों में से एक करेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस सूखे का अंत
गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (13:23 IST)
दुबई: भारत की स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और अक्षर पटेल को सितंबर महीने के लिये आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है।गौरतलब है कि साल 2020 के जनवरी से शुरु हुए इस अवार्ड को आज तक किसी भारतीय महिला क्रिकेटर ने नहीं जीता है। इस बार अगर इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को यह अवार्ड मिल जाता है तो यह एक एतिहासिक क्षण होगा।
कप्तान हरमनप्रीत और उपकप्तान मंधाना का नामांकन पहली बार हुआ है । दोनों में से कोई एक जीतती है तो आईसीसी महीने की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनने वाली पहली भारतीय हो जाएगी। दोनों ने इंग्लैंड में वनडे और टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया है।
Two captains and a vice-captain on the nominees list
Who's your pick to win ICC Women's Player of the Month Award for September 2022? https://t.co/pEX6t08uyB
दूसरी ओर अक्षर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण पुरूष वर्ग में नामांकन मिला है।
हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में टी20 श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करके तीन मैचों में 221 रन बनाये। उन्होंने आखिरी मैच में नाबाद 74 रन की पारी खेली जबकि दूसरे मैच में नाबाद 143 रन बनाकर 1999 के बाद इंग्लैंड में टीम को पहली बार वनडे श्रृंखला में जीत दिलाई।
मंधाना ने दोनों श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले टी20 में नाबाद 79 और पहले वनडे में 91 रन बनाये।बांग्लादेश की निगार सुल्ताना को भी नामांकन मिला है।
The list of nominees for the ICC Mens Player of the Month for September 2022 is out!
अक्षर ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह से भी कम की इकॉनामी रेट से नौ विकेट लिये । उनके साथ आस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी नामांकन मिला है।