पिंक बॉल टेस्ट के पहले ही दिन मंधाना ने टेस्ट में बनाया अपना बेस्ट स्कोर, 80 पर हैं नाबाद

गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (17:36 IST)
गोल्ड कोस्ट: सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 80 रन की पारी की मदद से भारत ने
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र दिन-रात्रि महिला क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन गुरुवार को यहां चाय तक एक विकेट पर 132 रन बनाए।इसके बाद मैच आगे नहीं बढ़ सका और स्टंप्स घोषित कर दिए गए।

आफ साइड पर कुछ शानदार शॉट लगाने वाली मंधाना ने 144 गेंद में 15 चौकों की मदद से 80 रन बना लिए हैं। उन्होंने पहले विकेट के लिए शेफाली वर्मा के साथ 93 रन की साझेदारी की। शेफाली ने 64 गेंद में 31 रन बनाये।

Mandhana moves into the 80s with another pulled four.

Live #AUSvIND: https://t.co/KxnyQqCB2G pic.twitter.com/cx5ejhYg5j

— cricket.com.au (@cricketcomau) September 30, 2021
दूसरे सत्र का अधिकांश खेल बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन इस सत्र में मंधाना 16 रन और जोड़कर 78 रन के अपने पिछले निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ने में सफल रहीं।मंधाना ने ताहलिया मैकग्रा पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा और फिर इसी गेंदबाज पर मिड विकेट के ऊपर से चौका भी मारा।

चाय के समय पूनम राउत (57 गेंद में 16 रन) मंधाना का साथ निभा रही थी। दोनों दूसरे विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं।इससे पहले आस्ट्रेलिया ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन मंधाना ने उसे गलत साबित कर दिखाया।

Just a touch short and Mandhana pounces on it.

Live #AUSvIND: https://t.co/rNFQ5z8MqI pic.twitter.com/spu5C8pXi4

— cricket.com.au (@cricketcomau) September 30, 2021
असल में शेफाली और मंधाना ने अपने पारंपरिक खेल के विपरीत बल्लेबाजी करके आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चकमा दे दिया। आम तौर पर आक्रामक खेलने वाली शेफाली ने मंधाना के सहायक की भूमिका निभाई।

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर रही डार्सी ब्राउन की गेंदों पर मंधाना ने कई चौके लगाये। मैकग्रा को कवर ड्राइव लगाकर मंधाना ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं शेफाली ने अपनी पारी में चार चौके जड़े। उन्हें दो बार जीवनदान भी मिले। पहले स्लिप में मैग लेनिंग ने उनका कैच छोड़ा जबकि बाद में अन्नाबेल सदरलैंड ने मिडआन पर कैच टपकाया ।

Sophie Molineux back at it, this time in whites!

Tune in live on 7Mate, Fox Cricket, Kayo and ABC Radio #AUSvIND pic.twitter.com/diyQm1A7VM

— Australian Women's Cricket Team  (@AusWomenCricket) September 30, 2021
आखिर में मैकग्रा ने बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू की गेंद पर मिडआफ में कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेजा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी