भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो रहा है। दोनों देशों के क्रिकेट फेंस में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। दोनों टीमें एक ओर मैदान में मुकाबला करें गी तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फेंस की जंग भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलेगी।
सागनिक ने ट्वीट कर कहा कि इंशाअल्लाह भारत अच्छा खेला। उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें सरफराज अहमद पूछ रहे हैं, फादर्स डे पर क्या गिफ्ट दू डैड। इस पर कोहली यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि बस हार के बाद रोना मत। बेटे को रोते हुए नहीं देख सकता मैं।
द लाइंग लामा नामक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि पाकिस्तानी यह जाने बगैर ट्वीट पोल कर रहे हैं कि ट्विटर पर इंडिया कितना बड़ा है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि आज न आटा चाहिए, न डाटा चाहिए पाकिस्तान में सन्नाटा चाहिए।