जीरो से हीरो बने हसन अली, बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत में मिला मैन ऑफ द मैच

शुक्रवार, 19 नवंबर 2021 (18:55 IST)
ढाका:टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच टपकाने वाले हसन अली पाकिस्तान के लिए राष्ट्रीय विलेन बन चुके हसन अली के लिए आज का दिन उनके जख्मों पर मरहम लगाने वाला रहा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट झटके जिसकी बदौलत उनको मैन ऑफ द मैच पुरुस्कार मिला।
 
गौरतलब है कि टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था और इसके बाद वेड ने शाहीन अफरीदी को लेग साइड में 3 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से जिता दिया था। 

पुछल्ले बल्लेबाजों शादाब खान (नाबाद 21) और मोहम्मद नवाज (नाबाद 18) के दो-दो आतिशी छक्कों की बदौलत पाकिस्तान ने बंगलादेश को पहले टी 20 मुकाबले में शुक्रवार को चार गेंद शेष रहते चार विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
 
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने हसन अली (22 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बंगलादेश को पहले टी 20 मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 127 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में पाकिस्तान का पसीना निकल गया। पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
 
शादाब खान ने अमीनुल इस्लाम की गेंद पर छक्का मारकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। शादाब 10 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 21 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि नवाज आठ गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने अपने छह विकेट 96 रन तक गंवा दिए थे लेकिन शादाब और नवाज ने सातवें विकेट के लिए 36 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।
 
 
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपने शीर्ष चार बल्लेबाज मात्र 24 रन तक गंवा दिए थे। विश्व कप के हीरो कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान इस मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए। इस नाजुक हालात में फखर जमान और खुशदिल शाह ने पांचवें विकेट के लिए 56 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की ।
 
फखर जमान को तस्कीन अहमद ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराया जबकि खुशदिल को शरीफुल इस्लाम ने विकेटकीपर के हाथों टीम के 96 के स्कोर पर आउट करा दिया। फखर ने 36 गेंदों पर 34 रन में चार चौके लगाए जबकि खुशदिल ने 35 गेंदों पर 34 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद शादाब और नवाज ने साहसिक बल्लेबाजी की और 19वें ओवर में शरीफुल की गेंदों पर 15 रन उड़ाए। शादाब ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर जबरदस्त छक्का उड़ाकर मैच निपटा दिया।
 
इससे पहले तेज गेंदबाज हसन अली ने चार ओवर में 22 रन पर तीन विकेट, मोहम्मद वसीम ने 24 रन पर दो विकेट ,मोहम्मद नवाज ने 27 रन पर एक और शादाब खान ने 20 रन पर एक विकेट लेकर बंगलादेश को 127 रन पर थाम लिया। हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मेजबान बंगलादेश की तरफ से अफ़िफ़ हुसैन ने 34 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 36 रन बनाये जबकि मेहदी हसन ने 20 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों के सहारे 30 रन और नुरुल हसन ने 22 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाये। तस्कीन अहमद ने मात्र तीन गेंदों में एक छक्के के सहारे नाबाद आठ रन का योगदान दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी