बुरे समय में कोहली को गांगुली ने किया बैक, बताया सफेद गेंद का सबसे महान खिलाड़ी

WD Sports Desk

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 (13:01 IST)
Virat Kohli Sourav Ganguly :  पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने विराट कोहली की लंबे समय से खराब फॉर्म को लेकर ज्यादा कुछ कहने से इनकार कर दिया और सोमवार को बल्लेबाजी के इस महारथी को सफेद गेंद (White Ball) का सबसे महान खिलाड़ी बताया जो विरले ही पैदा होते हैं। कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के शुरुआती पर्थ टेस्ट में दूसरी पारी में शतक लगाया लेकिन इसके बाद अगली सात पारियों में केवल 85 रन ही बना सके।
 
कोहली और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला 1-3 से गंवा दी।
 
गांगुली ने राज्य के खिलाड़ियों के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के सम्मान समारोह के दौरान कहा, ‘‘विराट कोहली जैसे क्रिकेटर विरले ही पैदा होते हैं। अपने करियर में 81 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना अविश्वसनीय है। मेरे लिए वह शायद सफेद गेंद के दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी हैं। ’’


 
पर्थ में शतक के बाद कोहली के संघर्ष पर गांगुली ने कहा कि उन्हें भी हैरानी हुई कि वह श्रृंखला के बाकी बचे मैचों में शतक नहीं बना पाए।
 
गांगुली ने कहा, ‘मैं वास्तव में हैरान था कि पर्थ में शतक बनाने के बाद उन्होंने किस तरह से बल्लेबाजी की। इससे पहले उन्हें संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन पर्थ में शतक बनाने के बाद मुझे लगा कि यह उनके लिए एक बड़ी श्रृंखला होगी। ’’

ALSO READ: 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा होता है। हर खिलाड़ी की अपनी कमजोरी और ताकत होती है। आप जानते हैं कि दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसके साथ ऐसा नहीं होगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप समय के साथ महान गेंदबाजों के सामने खेलते हुए अपनी कमजोरियों के साथ कैसे तालमेल बिठाते हैं। ’’
 
गांगुली ने भरोसा जताया और कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (India vs England ODI Series) और उसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौटेंगे।
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह भारतीय परिस्थितियों में इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे और मुझे अभी भी लगता है कि विराट कोहली में बहुत क्रिकेट बचा है, इंग्लैंड का दौरा उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। मैं चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं क्योंकि वह सफेद गेंद के क्रिकेट में शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ’’  (भाषा)

ALSO READ: बुमराह की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर, शमी की वापसी, जायसवाल को पहली बार मिला वनडे में मौका


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी