गौरतलब है कि इससे पहले पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने पिछले कुछ सप्ताह से शहर में हो रही बारिश के चलते मैदान की तैयारियों पर चिंता जताई थी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के साथ पांच वन-डे मैचों की सीरीज़ खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में, दूसरा 21 को कोलकाता में, तीसरा 24 को इंदौर में, चौथा 28 को बेंगलुरु में और पांचवां वन-डे मैच 1 अक्टूबर को नागपुर में खेला जाएगा।